मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

26 दिसम्बर तक दें प्रस्तावित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों पर आपत्तियां-डीपीआरओ

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का आंशिक परिसीमन कर प्रस्तावित सूची का नोटिस बोर्ड पर किया प्रकाशन-डीपीआरओ

 

मेरठ -जिला पंचायत राज अधिकारी मेरठ आलोक कुमार सिन्हा ने ग्राम पंचायत देवली खेडा उर्फ जैनपुर विकासखंड सरूरपुर खुर्द, क्षेत्र पंचायत माछरा और जिला पंचायत मेरठ के प्रादेषिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) का आंशिक परिसीमन कर प्रस्तावित सूची का प्रकाशन सबंधित ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के नोटिस बोर्ड पर कर दिया गया है। प्रस्तावित प्रादेषिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) पर आपत्तियां प्राप्त किये जाने हेतु अंतिम तिथि शासन द्वारा दिनांक 26 दिसम्बर 2020 निर्धारित की गयी है।
उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत के प्रादेषिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) की प्रस्तावित सूची के संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी मेरठ के कार्यालय में तथा जिला पंचायत के प्रादेषिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) की प्रस्तावित सूची के संबंध में अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत मेरठ के कार्यालय में दिनांक 26 दिसम्बर 2020 तक आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती है।
उन्होने बताया कि आंशिक परिसीमन में प्रस्तावित परिवर्तन में, आंशिक परिसीमन उपरान्त ग्राम पंचायत देवलीखेडा उर्फ जैनपुर में राजस्व ग्राम खेडी कलाॅ को सम्मिलित करते हुये 15 निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) का निर्धारण किया गया है। आंशिक परिसीमन उपरान्त क्षेत्र पंचायत सरूरपुरखुर्द में वर्ष 2015 के 85 निर्वाचन क्षेंत्रो (वार्डों) के सापेक्ष 65 निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) का निर्धारण किया गया है। आंषिक परिसीमन उपरान्त क्षेत्र पंचायत माछरा में वर्ष 2015 के 79 निर्वाचन क्षेंत्रो (वार्डों) के सापेक्ष 71 निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) का निर्धारण किया गया है। आंशिक परिसीमन उपरान्त जिला पंचायत मेरठ में वर्ष 2015 के 34 निर्वाचन क्षेंत्रो (वार्डों) के सापेक्ष 33 निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) का निर्धारण किया गया है।

Related posts

डॉ इंद्रेश जी के जन्मदिन को सद्भावना सप्ताह के रूप में मनाया गया

Ankit Gupta

मेरठ में कोरोना की अपडेट

बैलेट पेपर से होगा मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन-आयुक्त

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News