मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

भारतीय किसान यूनियन का धरना लगातार 57वें दिन सिवाया टोल प्लाजा मेरठ पर जारी

 

मेरठ- सिवाया टोल प्लाजा पर पहुँची उत्तराखंड प्रदेश के हरिद्वार देहात से गाजीपुर बॉर्डर की ओर जाने वाली भारतीय किसान यूनियन की भव्य रैली ।

पुर्व जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी ने बताया कि कल से संसद भवन पर भारतीय किसान यूनियन का धरना मानसूत्र सत्र तक जारी रखा जायेगा जिसमे लगातार 200 किसानो की उपस्थिति रहेगी इसी क्रम मे आज हरिद्वार से भारतीय किसान यूनियन उत्तराखंड की एक रैली गाजीपुर बॉर्डर की ओर निकली जो आज दोपहर मेरठ धरनास्थल सिवाया टोल प्लाजा पर पहुँची जिसमे संजय चौधरी(मंडल अध्यक्ष हरिद्वार), हरेन्द्र चौधरी( मंडल उपाध्यक्ष हरिद्वार), विजय शास्त्री ( जिलाध्यक्ष हरिद्वार), सुक्रमपाल सहित सैकड़ो पदाधिकारी मौजूद रहे ।
भारतीय किसान यूनियन मेरठ द्वारा टोल धरने पर रैली का स्वागत सत्कार किया गया व रैली को जलपान कराया गया ।
मनोज त्यागी ने बताया की अब गाजीपुर बॉर्डर पर तमाम प्रदेशो व जिलो के किसान भारी संख्या मे पहुँच रहे है , इस बार हर किसान काले कानूनो की वापसी का संकल्प लेकर निकल रहा है ।

आज सिवाया टोल के धरने मे मुख्य रूप से विनित सांगवान, बबलू जिटोली, विपीन सिकरवार, गौरव इलमसिंह, सुशील कुमार पटेल, मोनू छुर्र, सुभाष मलिक, हरेन्द्र तालियान, राजेन्द्र तालियान, मिन्टू दौरालिया, गौरव तेवतिया, सीटू तालियान, निक्की तालियान, आत्माराम छुर्र, लव भराला आदि मौजूद रहे।

 

Related posts

डा. कृष्णा मूर्ति एनसीआर दिल्ली रतन अवार्ड से सम्मानित

आनन्द मिश्रा’’ को मिस्टर फ्रेशर एवं ’’कोलकाता की सुहरित हल्धर’’ के सर सजा मिस फ्रेशर-2022 का ताज

Ankit Gupta

एमआईईटी में मिशन शक्ति अभियान 2.0 के तहत छात्राओं को किया जागरूक

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News