मेरठ-पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा भूजल सप्ताह के अंतर्गत चित्रकला का आयोजन किया गया क्लब निदेशक आयुष गोयल और पीयूष गोयल ने बताया प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों को भू जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना है प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ0 अलका तिवारी विभागाध्यक्ष चित्रकला विभाग एनएस डिग्री कॉलेज डॉ0 दिशा दिनेश असिस्टेंट प्रोफेसर चित्रकला विभाग इस्माइल पी. जी कॉलेज रही।
निर्णायक मंडल ने वार्णिक बंसल को प्रथम,विशाखा पुंडीर को द्वितीय, नीतू तोमर को तृतीय,वानी को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।