मेरठ- सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी और दिल्ली की संस्था रास्ते फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में काली नदी किनारे आम ,जामुन, पीपल, आड़ू, अमरूद, चीकू , नीम ,अर्जुन इत्यादि के पेड़ लगाए गए। सारथी की अध्यक्ष कल्पना पांडेय ने कहा कि पेड़ों के अधिक कटान से पर्यावरण पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है लोग स्वास्थ संबंधी और अन्य बीमारियों के शिकार होते जा रहे हैं मनुष्य को इस विषय पर गंभीर रूप से विचार करना होगा कि प्रकृति से खिलवाड़ नहीं करना है और प्रकृति प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखना है हमें यह जागरूकता लानी होगी कि अपने आसपास जहां संभव हो वृक्षारोपण करें ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं ।एक पेड़ से सूक्ष्म जीवाणु से लेकर कीड़े मकोड़े सभी जीव जंतुओं को आश्रय भी मिलता है ।पर्यावरण का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। यह हरे भरे पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। साथ मे रहे रास्ते फाउंडेशन से सम्राट सिंह, मनीष यादव, शिवम सिंह, राहुल यादव, सारथी से अध्यक्ष कल्पनापाण्डेय, अशोक शर्मा, रोहित पंवार ,नीर फाउंडेशन से रमनकांत त्यागी।
previous post