विश्व कैंसर दिवस पर वेंक्टेश्वरा में जागरुकता रैली का आयोजन

मेरठ। विश्व कैंसर दिवस पर वेंक्टेश्वरा में लोगो को जागरुक करने के उददेश्य से ’’कैंसर जागरुक रैली’’ एवं सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वेक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, मुख्य वक्ता एवं विख्यात चिकित्सक, डॉ0 एस0सी0 गुप्ता एवं कुलपति डॉ0 पी0के0 भारती ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि इस ’’कोरोना काल’’ में समूचे विश्व की चिकित्सा व्यवस्था ’’कोरोना के उपचार एवं टीकाकरण प्रबन्धन में सिमट कर रह गयी, लेकिन भारत में कोराना उपचार के सफल प्रबन्धन के साथ-2 दूसरी जानलेवा बिमारियों के प्रभावी उपचार एवं रोकथाम के लिए भी लगातार व्यवस्थाऐ जारी रही, जिससे पूरे विश्व में भारत एक मजबूत लीडर के रुप में स्थापित हुआ है। सेमीनार को प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति डॉ0 पी0के0 भारती, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 अतुल वर्मा, डॉ0 ऐना ब्राउन ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 जे0एन0 राव, मोहित शर्मा, अरुण गोस्वामी, अंजलि शर्मा, रीना जोशी, रजनी, डॉ0 दीपाली, डॉ0 संजीव, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।