मेरठ- नगर निगम टीम द्वारा टीपी नगर में सडकों से अवैध अतिक्रमण हटाने तथा सडकों पर वर्षों से कार्य कर रहे खोखे तथा मिस्त्री की दुकानों को हटाये जाने की सूचना पर गुरूवार को संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता तथा भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा ने सहायक नगर आयुक्त ब्रजपाल सिंह से वार्ता कर पूरे विषय को उनके समक्ष रखा तथा इस मामले में नगर आयुक्त से फोन पर वार्ता कर गरीब दुकानदारों का उत्पीडन न करने की बात कही। काफी देर वार्ता के बाद इस बात पर सहमती बनी की नगर निगम की टीम द्वारा सडक की नपाई कर जरूरत के अनुसार सडक से अवैध अतिक्रमण को हटा देगी। इस दौरान यह भी तय किया गया की निगम की टीम नपाई के बाद सडक पर एक लाइन खींच देगी तथा उससे बाद यदि किसी दुकानदार द्वारा उस लाईन से आगे अतिमक्रमण किया गया तो उसे ध्वंस कर दिया जायेगा। बताते है कि इस दौरान निगम पार्षद रंजन शर्मा भी मौके पर पहुंचे तथा उन्होने भी कई बिन्दुओं को उठाया।