कोच अतहर अली ने खेल गतिविधियां शुरू कराने की मांग उठाई…..
मेरठ- शासन प्रशासन द्वारा यदि 1 जुलाई से स्टेडियम खोलने व खेलों के आयोजन की अनुमति प्रदान कर दी जायेगी तो आगामी 1 जुलाई से अरूण शुक्ला काॅर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामंेट का आयोजन किया जायेगा। आयोजन सचिव कोच अतहर अली ने बताया की करन पब्लिक स्कूल में उक्त टूर्नामेंट कोरोना नियमों की गाईड लाईन के अनुसार ही आयोजित कराया जायेगा।
उन्होने बताया की इस टूर्नामेंट के लिये 16 टीमों के आने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। टूर्नामेंट की प्रथम टीम को 21 हजार तथा द्वितीय टीम को 11 हजार का नगद पुरस्कार तथा ट्राफी प्रदान की जायेगी। कोच अतहर अली ने कहा कि लाॅकडाउन में छूट मिलने के बाद शासन द्वारा अधिकांश गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत दी जा चुकी है परन्तु खेलों को शुरू करने की अनुमति नही दी गई है। उन्होने सरकार से मांग उठाई कि खेलों के आयोजन की अनुमति प्रदान की जाये जिससे खेलों को बढावा मिल सके। प्रेस वार्ता में सौरभ दत्ता, कपिल चैधरी, अमित शर्मा, सुशील त्यागी, संजीव शर्मा, चंदा खान व अखिल खान आदि उपस्थित थे।