सिटी मजिस्ट्रेट ने कलक्ट्रेट में व्यवस्थाएं देखी.
मेरठ-जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को निर्विघ्न ढंग से सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन द्वारा तैयारियांे को तेज कर दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट एसके सिंह द्वारा गुरूवार को कलक्ट्रेट का भ्रमण कर डीएम कोर्ट के बाहर बैरिकैटिंग्स आदि की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करवाने के लिये निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि नामांकन के दौरान कलक्ट्रेट परिसर में भीड एकत्र नही होने दी जायेगी। बता दें की पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिये 26 जून को नामाकंन भरने का कार्य होगा तथा 3 जुलाई को मतदान व उसी दिन गिनती होगी। इस अवसर पर एओ राजीव कपिल, संजीव जैन व धर्मेन्द्र कुमार आदि भी सिटी मजिस्ट्रेट के साथ रहे।