मेरठ में बुधवार को कोविड-19 के 35 नए मामले सामने आए। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से जनपद में 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। अब कोविड-19 से जनपद में मरने वालों की संख्या 89 हो गई है। 30 लोग 24 घंटे के अंदर ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर विश्वाश चौधरी ने बताया कि कोविड-19 से जनपद में अब तक 92,476 लोगों का कोरोना वायरस की जांच के लिए नमूने लिए गए हैं इनमे से 2069 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिनमें से 1712 लोग उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 268 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की संक्रमण की वजह से 24 घंटे के अंदर एक 66 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।अब तक जनपद मेरठ में 89 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है।