मेरठ दर्पण
Breaking News
बागपत

बलिदान दिवस पर रानी लक्ष्मीबाई को दी श्रद्धांजलि

 

बागपत। रालोद पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को 1857 की क्रांति की महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का बलिदान दिवस मनाया गया। सभी ने उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर रालोद के पश्चिमीउत्तर प्रदेश के महासचिव ओमवीर ढाका ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश डाला और देश व समाज के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य गिनाये। बताया कि रानी लक्ष्मीबाई का जीवन शुरू से ही काफी कष्ट में बीता। बचपन में ही उनके सिर से मां का साया उठ गया था। इसके अलावा देश की आजादी के लिए उन्हें अपने पति, पिता व पुत्र का भी बलिदान देना पड़ा। उन्होंने जीवन में कभी भी सिर पर मुकुट धारण नहीं किया। जीवन भर वे देश को आजाद कराने के लिए लगी रही और अपना सब कुछ इस देश की खातिर न्यौछावर कर दिया, जिससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। अंत में सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर अनिल डागर, निसार अल्वी, बाबूराम शर्मा, अनिल कश्यप, अनिरुद्ध शर्मा, योगेंद्र, अमित आदि थे।

Related posts

मेधावी छात्र राष्ट्र की अमूल्य निधि : सौरभ गुप्ता

Ankit Gupta

यज्ञ कर्म से जुड़ने से होगा मानव कल्याण:आचार्य गुरुवचन

Ankit Gupta

मन पर ‘बागवानी’ प्रभाव: आपके मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने में मदद करता है, अध्ययन से पता चलता है

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News