मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

जाहिदपुर स्वास्थ्य केंद्र पर आशा कार्यकर्ताओं को हेल्थ किट का वितरण

 

मेरठ- जनहित फाउंडेशन व स्नेह फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से जाहिदपुर स्वास्थ्य केंद्र पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में दक्षिण विधान सभा से विधायक डॉक्टर सोमेंद्र तोमर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुवे, कार्यक्रम में सभी आशा कार्यकर्ताओं को एक हेल्थ किट का वितरण किया गया, हेल्थ किट के अंदर दो फेस शील्ड, एक सेनिटाइजर, एक N 95 मास्क व पांच जोड़े हाथो के ग्लव्स शामिल थे। दक्षिण विधान सभा से विधायक डॉक्टर सोमेंद्र द्वारा यह कार्यक्रम आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया और सभी आशाओं के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की उनके द्वारा कहा गया की आप कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में कार्य कर रहे है इसलिए आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे जिससे हम कोरोना वायरस पर विजय पा सके। जनहित फाउंडेशन की निर्देशिका अनिता राणा द्वारा कहा गया की हम सबको मिलकर कोरोना पर विजय पानी है इसके लिए हम सबको सामूहिक रूप से अपनी अपनी जिम्मेदारी निभानी है, राणा द्वारा कहा गया की हमे वैक्सीन को लेकर जो लोगों में भ्रम बना हुवा है उसे भी खत्म करना है और अपने आस पास ले लोगों को जागरूक करना है। स्नेह फाउंडेशन के सदस्य श्री अवि तिवारी द्वारा आशा कार्यकर्तो को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए धन्यवाद किया और कहा आपके बिना हम किसी भी स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी योजना का लाभ लोगों तक नही पहुंचा सकते है इसलिए आपका स्वास्थ रहना न केवल अपने परिवार के लिए अपितु समस्त समाज के लिए आवश्यक है, अवि तिवारी द्वारा कहा गया को हमारे द्वारा आपको दो गई किट आपके स्वास्थ्य के लिए की गई छोटी सी पहल है हमे उम्मीद है भविष्य में हम सब मिलकर इसी तरह समाज में चेतना लाने का प्रयास करते रहेंगे। जाहिदपुर स्वास्थ्य केंद्र के संचालक द्वारा यह कार्यक्रम उनके केंद्र पर करने के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में सहयोग की अभिलाषा की। कार्यक्रम में जनहित फाउंडेशन की निर्देशिका अनिता राणा, स्नेह फाउंडेशन के सदस्य एस0एन0तिवारी व अवि तिवारी, डॉक्टर यशपाल शर्मा प्रभारी जाहिदपुर स्वास्थ्य केंद्र और जाहिदपुर स्वास्थ्य केंद्र, जयभीम नगर स्वास्थ्य केंद्र, फफूडा स्वास्थ्य केंद्र व राजेंद्र नगर शास्त्रीनगर के अंतर्गत आने वाली समस्त आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

अधिवक्ता की सरेआम सड़क पर दबंगई, दलित युवक को गिरा-गिराकर पीटा,देखे वायरल वीडियो

Mrtdarpan@gmail.com

उत्तर प्रदेश महिलाओं के लिए सबसे उत्तम प्रदेश- मंजू सिवाच

भारतीय किसान यूनियन का धरना लगातार 55वें दिन सिवाया टोल प्लाजा मेरठ पर जारी रहा ।

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News