बागपत। सुनहेड़ा गांव के रहने वाले मेधावी छात्र देवांश पंवार पुत्र करण सिंह पंवार को सौरभ सम्मान से सम्मानित किया गया।
उन्हें यह सम्मान समाज सेवी सौरभ गुप्ता के प्रतिनिधि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता विपुल जैन ने अपने हाथों से प्रदान किया। उन्होंने बताया कि सौरभ सम्मान सौरभ गुप्ता द्वारा समाज के मेधावी छात्रों को प्रदान किया जाता है, ताकि उनका उत्साहवर्धन किया जा सके। सौरभ गुप्ता ने कहा कि मेधावी छात्र राष्ट्र की अमूल्य निधि है और हम सबको मिलकर उनका सम्मान करना चाहिए। कहा कि उनका सम्मान करने से जहां उनका उत्साह बढ़ता है, वहीं अन्य बच्चे भी उनसे प्रेरणा लेते हैं। साथ ही कहा कि बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ अनुशासन का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। कहा कि जो बच्चे अनुशासित होते हैं, वह निश्चित रूप से अपने लक्ष्य व मंजिल को प्राप्त करते हैं।