संयुक्त व्यापार संघ पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन भी रखा…
मेरठ- संयुक्त व्यापार संघ (बिजेन्द्र-वशिष्ठ गुट) की ओर से शुक्रवार को कोरोना काल में बिछड़े व्यापारियों के प्रति शोक जताने और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मेट्रो प्लाजा स्थित संयुक्त व्यापार संघ कार्यालय में हवन का आयोजन किया गया। जिसमें मृतक व्यापारियों की आत्मा की शांति की कामना के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर संरक्षक बिजेन्द्र अग्रवाल, अरूण वशिष्ठ, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता, महामंत्री सरदार दलजीत सिंह, कमल ठाकुर, पवन मित्तल, संयोजक उपाध्यक्ष सुनील रस्तोगी, नीरज त्यागी, सुधीर रस्तोगी, धनंजय कालिया, अंकित गुप्ता मन्नू, प्रदीप शर्मा, सत्येंद्र अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता पिंकी, सह मीडिया प्रभारी सुधांशुजी महाराज, आशीष बंसल,उज्जवल अरोडा,संदीप रेवडी, अंकुर गोयल रजनीश कौशल आदि मौजूद रहे। इसके बाद दो मिनट का मौन भी रखा गया।