मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

जिलाधिकारी ने की कोविड-19 के कार्यों की समीक्षा,स्वास्थ्य विभाग को दिए कड़े निर्देश


मेरठ जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने आज कैंप कार्यालय में कोरोना महामारी के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो कोई कोरोना धनात्मक मरीज मिलता है उसकी कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग स्वास्थ्य विभाग ठीक प्रकार से करें। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रखे गए व्यक्तियों के बराबर संपर्क में रहें अगर उनमें लक्षण परिलक्षित होते हैं तो उन्हें कोविड अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया जाए।जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने बताया कि जनपद में वर्तमान में 358 एक्टिव कंटेनमेंट जोन है तथा वर्तमान में 616 कोरोना धनात्मक मरीज जनपद के विभिन्न कोविड अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती हैं ।उन्होंने बताया कि वर्तमान में 117 व्यक्ति होम आइसोलेशन में रखे गए हैं तथा अब तक कुल 199 व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 3293 कोरोना धनात्मक जनपद में मिले हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा दोहन,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजकुमार,डॉ अशोक तालियाना, डॉक्टर पूजा शर्मा, डॉक्टर सुधीर कुमार, डॉ विपिन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सेवा सप्ताह के तहत किया पौधारोपण

मेरठ में पहली बार योग के साथ साथ हर्बल प्रोडक्ट्स एवं कैफे वेदा भी

थाना कंकरखेड़ा पुलिस टीम द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का ट्रैक्टर बरामद किया

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News