मेरठ में कोरोना के मिले 24 घंटे में 93 मरीज, स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर फुले, रविवार को भी हुई कोरोनावायरस से एक की मौत, 60 साल के गंगानगर में रहने वाले व्यक्ति की हुई मौत,मौत का आंकड़ा अब 108 हुआ, 3 डॉक्टरों को भी हुआ कोरोना, 27 छात्र, 24 हाउस वाइफ, 17 सर्विस करने वाले,कई व्यपारी व अन्य लोग हुए संक्रमित, अब ज़िले में आंकड़ा 3293 हुआ, एक्टिव केस 616 हुए,117 को रखा गया होम आइसोलेशन में।