मेरठ मोदीपुरम स्तिथ ग्राम भराला में आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ किया गया ,कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष /राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना की शुरुआत करते हुए 700 परिवारों को खाद्यान्न पदार्थ वितरित किया,
भराला ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा प्रधानमंत्री ने पूरे भारत में इस योजना की घोषणा कोरोना महामारी की दूसरी लहर आने के बाद जरूरतमंद परिवारों की चिंता करते हुए शुरू की है, पूरे देश व प्रदेश में वितरण कार्यक्रम तेजी के साथ चल रहा है
भराला ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जरूरतमंद परिवारों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वितरण कार्यक्रम के साथ साथ असंगठित क्षेत्र के श्रमिक रेडी थेली, पटरी वालों की भी चिंता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है, ग्रामीण तथा नगर क्षेत्र में नोडल अफसरों की नियुक्ति की गई है जिसमें गांव में ग्राम प्रधान/ सचिव, ईओ, सभासद व नगर निगम के अधिकारीयो के द्वारा जरुरतमंद परिवारों का पंजीयन कराया जाएगा जिससे उनके खाते में भी एक- एक हजार रुपये कोरोना राहत राशि प्राप्त हो सके,
भराला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 53 लाख 96 हजार पंजीयन वर्तमान में है उसमें श्रम विभाग के अधिकारियों के द्वारा धनराशि उनके खातों में भेजने का कार्य आज से प्रारंभ हो चुका है
सुनील भराला ने इस दौरान ग्रामीण व शहर के वरिष्ठ नागरिकों से सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी विनम्र अपील की है।
इस अवसर पर खाद विभाग की शिखा पांडे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे|