लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बुधवार को तीन हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. सूबे में कोरोना की स्थिति की जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि पिछले 24 घण्टे में 3371 कोरोना पॉजिटिव केस मिले है. 10540 संक्रमित डिस्चार्ज हुए. प्रदेश में एक्टिव इंफेक्शन के 62 हज़ार 271 केस है. इनमें से 37470 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट 95.1 फीसदी हो गई. पॉजीटिविटी रेट 1 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है.
अपर मुख्य सचिव सूचना ने बताया कि प्रदेश में 163 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 3 लाख 58 हज़ार 273 सैम्पल की जांच की गई है. 1 करोड़ 34 लाख लोगों को पहली डोज़ वैक्सीन दी गई है. 33 लाख 79 हज़ार लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 18 प्लस के 13 लाख 61 हज़ार 550 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. पिछले 24 घण्टे में इस आयु ग्रुप के 1 लाख 47 हज़ार 48 लोगों को वैक्सीन दी गई है.