मेरठ- पल्लवपुरम फेस टू वीर हनुमान मंदिर पार्क में करोना वेक्सीन का दूसरा कैंप लगाया गया। जिसमें 45+ उम्र वालों का टीकाकरण हुआ वह कोरोना की जांच भी हुई, जिसमें मेरठ से 90 साल की महिला प्रभात नंदिनी जी ने भी टीका लगवा कर कैंप का शुभारंभ किया। पार्षद विक्रांत ढाका, डॉक्टर संजीव मलिक वह उनकी पूरी टीम, डॉ विपिन चौधरी , दुर्गेश पांडे , दीपक विश्नोई , आलोक रस्तोगी, प्रीति पांडे, गिरीश, अश्वनी शर्मा , शुभांगी पांडे का विशेष योगदान रहा।