मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

ऑनलाइन निदेशों द्वारा मनाया गया सातवाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारतीय योग संस्थान, मेरठ के तत्वाधान में ज़ूम पर ऑनलाइन निदेशों द्वारा मनाया गया सातवाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस।

 

मेरठ-जूम के माध्यम द्वारा कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय मंत्री रविंन्द्र सिंह चौहन ने किया किया।
इस्कॉन से जुड़े धर्मप्रचारक अनुराग गुप्ता बैंगलोर से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने श्रीमद्भागवत गीता के दृष्टांतो के द्वारा योग की महिमा का वर्णन किया तथा साधकों के प्रश्नों का उत्तर भी बड़े सरल शब्दों में दिये।
शुभारंभ प्रान्तीय मंत्री रविंद्र सिंह चौहान द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा सदर से नीलम वर्मा और साथियों द्वारा सरस्वती वंदना द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलो के पदाधिकारी, शिक्षक, सहशिक्षक, और साधकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयभगवान मित्तल, जिला प्रधान सुनील राघव, संगठन मंत्री जितेंद्र कुमार, क्षेत्रीय मंत्री विपिन कुमार, क्षेत्रीय प्रधान मनोज कुमार वर्मा, क्षेत्रीय मंत्री महेश अग्रवाल, केंद्र प्रमुख ब्रजपाल सिंह, केंद्र प्रमुख श्याम कुमार वर्मा,केंद्र प्रमुख श्रीमती संजुला राघव, नीलम वर्मा, मुन्नी तोमर, इंदु जैन, शोभा गुसाईं, पदमा पोखरिया, नीतू सिंह, अलका जैन, तरुण जैन, मानसिंह पाल, एवम केंद्र प्रमुखों की विशेष भूमिका रही।

संस्थान के प्रांतीय मंत्री रविंन्द्र सिंह चौहनं ने कहा कि योग केवल एक दिन मनाने का त्यौहार नहीं अपितू एक जीवन जीने की कला है जिसे सभी को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनना चाहिये।

Related posts

नारी निकेतन की 21 युवतियों सहित आज 134 मरीज मिले

Mrtdarpan@gmail.com

व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है नगर निगम- आशु शर्मा

28 जून को विकास भवन में होगी व्यापार बंधु की मीटिंग

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News