मेरठ – आईआईएमटी यूनिवर्सिटी, मेरठ द्वारा सामाजिक कर्तव्य के तहत कोविड पॉजिटिव एवं होम क्वारंटाइन में रह रहे मरीज और उनके परिवार को शुद्ध सात्विक भोजन उपलब्ध किया जाएगा। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के चांसलर योगेश मोहन गुप्ता एवं चीफ प्रॉक्टर डॉ. ए.के. चौहान ने बताया कि कोविड पॉजिटिव एवं होम क्वारंटाइन में रह रहे मरीज और उनके परिवार को शुद्ध सात्विक भोजन 19 अप्रैल दिन सोमवार से उपलब्ध कराना शुरू किया जाएगा। यह सुविधा मेरठ और ग्रेटर नोएडा में ही उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि भोजन की बुकिंग सुबह 10 बजे तक होगी और भोजन बनवाकर दोपहर 1 बजे तक उनके वाहन द्वारा ही घर तक पहुंचाया जाएगा। भोजन बुकिंग के लिए उन्होंने संपर्क सूत्र 9458638065 जारी किया है।