दिल्ली में कोरोना के नए आंकड़े डराने वाले हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरना के 17, 282 नए मामले सामने आए हैं और 104 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में इस साल पहली बार मौत का आंकड़ा 100 पार किया है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले घटने के बजाए लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. दिल्ली में पिछले चार दिनों में ही 47 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मरीज मिल चुके हैं. राजधानी को कोरोना ने किस कदर गिरफ्त में ले रखा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को दिल्ली में मुंबई से भी ज्यादा कोरोना के मरीज मिले थे. अब दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 7, 67, 438 हो गई है. इनमें से 7, 05, 162 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, कोरोना से अब तक 11, 540 लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में कोरोना का कहर
दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अभी इसकी रफ्तार धीमी नहीं हो रही है. बीते मंगलवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के रिकॉर्ड 13468 मरीजों की पुष्टि की थी. मंगलवार को दिल्ली में 81 लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली में कोरोना के मामले में तेजी से उछाल आ रहा है. इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15.92 % प्रतिशत हो गई है.