मेरठ महामंडलेश्वर महेन्द्र दास जी महाराज के सानिध्य में श्री बालाजी नगर खालसा हरिद्वार में लगे कुंभ मेले में महामंलेश्वर जी के कैंप में दिन-पर-दिन बढ़ती रौनक बढती जा रही है। इस दौरान कैंप में जहां साधु संतों का जमाववाडा लगा दिखा तो वहीं दूसरी तरफ भंडारे में भी भक्तों की भीड दिखी।