मेरठ कोरोना वायरस संक्रमण के बढते मामलों के बीच शनिवार को विक्टोरिया पार्क अग्निकाड की 15वीं बरसी पर विक्टोरिया पार्क अग्निकाड आहत कल्याण समिति की ओर से स्मृति स्थल पर हवन किया गया। गत 10 अप्रैल 2006 का वो खौफनाक मंजर वहां उपस्थित लोगों के जेहन में एक बार फिर ताजा हो गया। कंज्यूमर मेले के आखिरी दिन शाम को लगी आग ने ऐसा कोहराम मचाया कि फिर हजारों जिंदगियों को तबाह करने के बाद ही वो शांत हुआ। आज ही के दिन 15 साल पहले भीषण अग्निकाड में 65 लोगों की मौत हो गई थी और 161 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। हादसे में मारे गये लोगों की याद में बने स्मृति स्तंभ पर श्रद्धाजंलि दी गई। दिवगंतों की आत्मा की शाति और परिजनों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति बनाए रखने के लिए हुए हवन में लोगों की आखे नम हो गई। इस दौरान श्रद्धांजलि देने वालों में समिति के अध्यक्ष संजय गुप्ता, नरेश तायल, कमल रस्तौगी, वीरेन्द्र कुमार, सतीश चन्द्र आदि उपस्थित रहे।