मेरठ: वरिष्ठ अधिवक्ता ओमकार तोमर सुसाइड प्रकरण में न्याय न मिलने से नाराज वकीलों ने बेगमपुल पर जाम लगाया और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। शुक्रवार को महिला वकीलों ने आंदोलन का नेतृत्व किया। अधिवक्ता ओमकार तोमर के आरोपियों को पुलिस नही पकड़ रही।
शुक्रवार को वकीलों ने डीएम आफिस से लेकर बेगमपुल तक पैदल मार्च किया और बेगमपुल पर जाम लगाया। वहां एडीएम सिटी अजय तिवारी को ज्ञापन दिया। वकीलों ने ऐलान किया है कि जब तक न्याय नही मिलेगा तब तक आंदोलन चलता रहेगा।