मेरठ- भोला रोड कृष्णा विहार स्तिथ संत निरंकारी सत्संग भवन में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलदत्त शर्मा, संस्था के जोनल इंचार्ज कंवर पाल सिंह, संयोजक भूपेंद्र सिंह ने फीता काटकर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। रक्तदान शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोनावायरस बचाव के लिए सावधानियों का पालन करते हुए शिविर में अनुयायियों ने जनकल्याण की भावना रखते हुए उत्सुकता के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, महामंत्री इंद्रपाल सिंह बजरंगी, महामंत्री पीयूष शास्त्री, वीभव त्यागी ,सतनाम सिंह नामी, नितिन बच्चन आदि भाजपाई रक्तदान शिविर में उपस्थित हुई। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन को जहां पर विश्व में सर्वाधिक रक्तदान करने का कीर्तिमान स्थापित किया हुआ है। उसी कड़ी में शुक्रवार को फाउंडेशन ने 230 यूनिट रक्तदान कर मानवता के लिए बहुत सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस दौरान मेरठ ब्रांच के संचालक संजय कुमार, शिक्षक भरत उज्जवल, वैभव त्यागी, पवन ,अनुज आदि उपस्थित रहे।