अच्छी शिक्षा के साथ-2 जनहित एवं राष्ट्रहित व सामाजिक सरोकारो वाले मुदो पर लगातार जनजागरण अभियान चला रहा है वेंक्टेश्वरा- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
मेरठ दर्पण- मेरठ वेंक्टेश्वरा संस्थान में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर एकदिवसीय राष्ट्रीय संगौष्ठी का आयोजन किया गया। समीनार का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, कानूनविद डाॅ0 श्री गोपाल नारसन, विधि विशेषज्ञ एवं डीन लाॅ विभाग डाॅ0 बी0आर0 अम्बेडकर, वि0वि0 डाॅ0 एस0केे0 चढढा (संजीव कुमार चढढा), सुप्रीम कोर्ट नयी दिल्ली के वरिष्ठ अधिवक्ता एड0 चन्द्रकान्ता त्यागी, भारतीय सेना के कर्नल अमरद्वीप त्यागी, विधि विशेषज्ञ डाॅ0 वी0के0 सक्सेना एवं विजय पंडित आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
एक दिवसीय राष्ट्रीय संगौष्ठी को कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, विधि विशेषज्ञ डाॅ0 एस0के0 चढढा, डाॅ0 वी0के0 सक्सेना, इंडो नपाल साहित्य मैत्री सम्मेलन के अध्यक्ष विजय पंडित समेत एक दर्जन कानूनविदो ने सम्बोधित किया। उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह को महिलाओ के लिए किये गये उल्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर डाॅ0 संजय तिवारी, डाॅ0 एस0एन0 साहू, विकास भाटिया, अरुण गोस्वामी, विश्वास त्यागी, विश्व मानव न्यूज के स्टेट एडिटर हर्ष हसीन एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि उपस्थित रहे।