– इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने की फेयरवेल पार्टी
बागपत-ग्वालीखेड़ा के चौधरी दलीप सिंह इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को फेयरवैल पार्टी का आयोजन किया। जिसमें छात्राओ ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान जूनियरों ने अपने सीनियर छात्र छात्राओं को भावपूर्ण विदाई दी।
मां अंबा बालिका डिग्री कॉलेज के सभागार में हुये कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्रा आंचल, दीक्षा, अन्नू, ज्योति, खुशी, दीपा, सुहानी, राशि, अंशु ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति की। इसके उपरांत भारती ने जट दा पजामा थोड़ा ऊंचा, राशि ने गजबन पानी ने चाली, एलिश ने प्रेम रत्न धन पायो पर डांस आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इस दौरान जूनियरों ने अपने सीनियर छात्र छात्राओं को गिफ्ट व अन्य उपहार देकर भावपूर्ण विदाई दी। छात्राओ द्वारा रेम्प पर किये गये कैटवाक में कक्षा 12 की प्रगति मिस फेयरवैल, वर्ष कुमार को मिस्टर फेयर वैल चुना गया। प्रिंसी व कविता के संचालन में हुए समारोह में प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री, डा. रवि पंवार, मां अम्बा बालिका डिग्री कालिज के प्राचार्य डॉ. राजीव गुप्ता, प्रधानाचार्य देशपाल सिंह तोमर, उपप्रधानाचार्य नसीम खान, अश्वनी मोघा, केतन शर्मा, मगनपाल सिंह, अजय त्यागी, कविता राणा, मनीषा पंवार, नीतू पंवार आदि उपस्थित रहे।