बागपत बिनौली। तेड़ा के आर्य विद्यालय इंटर कॉलेज में पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें घोषित हुये कक्षा नो व ग्यारहवीं के परीक्षाफल परिणाम में सार्वधिक अंक प्राप्त करने वाले मेघावियों को पुरूस्कृत किया गया।
प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह ने बताया कि वार्षिक परीक्षाफल परिणाम में कक्षा 9 में कु. सपना प्रथम, तनु पंवार द्वतीय, प्रति तृतीय व 11 वी में कु. सानिया प्रथम, कु. फरीन द्वतीय, कु. अंजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था। शनिवार को कॉलेज परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर उच्च स्थान व सार्वधिक अंक प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया।