कौशिक कॉलेज मोहम्मदपुर लाला मेरठ में आज बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं का स्काउट गाइड का शिविर महाविद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ। तीसरे दिन का उद्घाटन कॉलेज के चेयरमैन डॉक्टर महेश कौशिक ने ध्वजारोहण करके किया। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड मेरठ से ज्योति शर्मा ADOC ने शिविर के तीसरे दिन छात्र छात्राओं को टेंट बनाना सिखाएं तथा टेंट के लिए आवश्यक सामग्री क्या क्या चाहिए टेंट बनाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तथा टेंट बनने के बाद कॉलेज के चेयरमैन डॉ महेश कौशिक संस्थापक कन्हैया लाल शर्मा , रजिस्ट्रार मंजू अधिकारी , महेश कुमार के द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान टोली नंबर तीन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर टोली को सर्वश्रेष्ठ टोली चुना गया तथा बबलू कुमार को सर्वश्रेष्ठ स्काउट चुना गया तथा कुमारी उमंग को सर्वश्रेष्ठ गाइड चुना गया।शिविर के समापन में ज्योति शर्मा द्वारा बीएड के छात्र छात्राओं को दीक्षा दिलाई गई इस दौरान प्रिया उमंग , हेमा बिष्ट ,राजीव ,चीनू, अंबुज शुक्ला की टोली का डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम , नीरज ,सनी, सचिन, विनीत, रिजवाना ,अमित ,अमन की टोली डॉक्टर भीमराव अंबेडकर , रमसा, संजू, प्रीति ,अरुणा ,अलका ,अनुराधा आदि की टोली महात्मा गांधी ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया ,टोली नंबर वन की रंगोल प्रथम रही। इस दौरान कॉलेज की रजिस्ट्रार मंजू अधिकारी व कॉलेज के हेड रमेश कुमार,अध्यापक सुनीता व सुशील आदि का विशेष सहयोग रहा।