एमo एलo फिल्म प्रोडक्शन द्वारा मेरठ के अपार चैम्बर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ताज ”ए” यूo पीo अवार्ड सम्मान समारोह किया गया यह सम्मान उन्ही लोगो को दिया गया जिन्होंने कोरोना काल में लोगो की मदद की कार्यक्रम का सुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता उर्वसी चौधरी ने रिबन काटकर किया यह सम्मान हसींन सैफी, शाहफ़िरोज़ सैफी,हुसैन अहमद सैफी , परवेज अली , उमर परवेज , पूजा रावत , रीना पटेल, कल्पना पांडे, सतपाल काजीपुरिया, युवराज त्यागी, खुशी खान, सीमा खान, आरती मलिक , डॉ नदीम मलिक, अजय कुमार लिसाड़ी रजनीश शर्मा, अफगान सोनी, सलीम अहमद , मनोज कुमार आदि लोगो को दिया गया कार्यक्रम में फ़ास्ट स्पीड मार्ट ऑनलाइन शॉपिंग अप को भी लॉन्च किया के आयोजक प्रबन्धक रोहित कुमार लिसाड़ी ने बताया अगला कार्यक्रम 25 अगस्त को किया मेरठ में किया जायेगा ! कार्यक्रम को सफल बनाने में साक्षी लाकरा , नीलम , नंदिनी राणा , सलमान , जस्सी , अर्शी कुरैशी, नैना गुलाटी आदि का अहम योगदान रहा
previous post
next post