मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

एनवायरमेंट क्लब ने किया नि:शुल्क सकोरे वितरण

 

डीएफओ मेरठ ने की ‘गौरैया संरक्षण’ की अपील

मेरठ- एनवायरमेंट क्लब की ओर से और ऑर्चिड ग्रीन, गृहम सोसाइटी, बिजली बंबा बायपास में क्लब के द्वारा मनाया जा रहा ‘गौरैया बचाओ सप्ताह 2021’ के तहत “कहां गई मेरे आंगन की गौरैया” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेरठ डीएफओ  राजेश कुमार ने सोसाइटी की महिलाओं व टीम को मिट्टी के सकोरे वितरित किए। मुख्य अतिथि  राजेश कुमार ने कहा कि आज समय है, जब हमें गोरैया संरक्षण के लिए कार्य करना होगा, उन्होंने सभी से अपील की कि वे लोग अपने घरों में गौरैया व पक्षियों के लिए पानी से भरे बर्तन जरूर रखें और अपने घर में पुराने गत्ते के डिब्बे आदि से एक घर बनाकर गौरैया के लिए लगाएं। क्लब के अभियान एवं प्रयासों को सराहनीय बताते हुए डीएफओ, मेरठ ने कहा कि आज के समय में बहुत जरूरी है कि युवा ऐसे गंभीर विषयों के लिए आगे आए और कहा कि एनवायरमेंट क्लब इस अभियान के तहत लोगों को गौरैया के प्रति जागरूक कर रहा है जोकि बहुत ही अच्छा कार्य है। इस मौके पर क्लब के संस्थापक  सावन कन्नौजिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 25 सकोरे वितरित किए गए और आगे भी अन्य जगह पर सकोरे वितरित किए जाएंगे व साथ ही मेरठ में जगह-जगह पर गौरैया के लिए घोंसले व घर लगाने की रचना बनाई जा रही है। आज के कार्यक्रम की संचालिका विधि कौशिक ने सभी को गौरैया संरक्षण का महत्व बताया व क्लब के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से लोगों को अवगत कराया। कार्यक्रम में रितिका यादव ने ‘ओ री चिरैया नन्ही चिरैया’ गीत गाकर सभी को गौरैया संरक्षण के लिए कदम बढ़ाने को प्रेरित किया। इस मौके पर सभी को यह भी बताया गया कि क्लब ने ऑनलाइन “सेल्फी फॉर स्पैरो” अभियान भी चलाया हुआ है, जिन्होंने अपने घर में पानी से भरे बर्तन या चिड़ियों के लिए घर लगाए हुए हैं वें उसके साथ एक सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर #selfieforsparrow व #ecforbirds के साथ पोस्ट कर सकता है और उन सेल्फी को क्लब भी अपने सोशल मीडिया से पोस्ट करेगा। और साथ ही विश्व गौरैया दिवस (20 मार्च 2021) को क्लब की ओर से श्रेष्ठ सेल्फी को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान ‘स्पैरो मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से जाने वाले अहमदाबाद, गुजरात के जगत किनखेबवाला (जिनकी बुक – सेव दा स्पैरो और गौरैया के प्रति उनके प्रयासों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में भी रखा था और उन्हें सराहना पत्र भी दिया था) ने क्लब के लिए एक वीडियो संदेश भी भेजा, जिसे सभी को सुनाया गया। जिसमें जगत जी ने कहा कि ऐसे प्रयास बहुत जरूरी है क्योंकि आज जैव विविधता की सबसे छोटी लेकिन महत्वपूर्ण प्राणी गौरैया को बचाना अति आवश्यक है, उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी होती है कि आज के युवा ऐसा कार्य कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब के संस्थापक  सावन कनौजिया, सचिव  प्रतीक शर्मा, सार्थक पाराशर, गौरव, शुभम, मानव दीक्षित, हिमांशु आर्य, संभव, सुबोध, काजल ,सुहेल, निर्दोष शर्मा, राजबाला, विधी, रितिका आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Related posts

नोडल अधिकारी ने किया थाना सदर का निरीक्षण, दिये आवष्यक दिशा-निर्देश

केन्द्रीय मंत्री ने मेडिकल कालेज में फीता काटकर किया पीकू वार्ड का शुभारंभ

सुभारती अस्पताल में 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित रोगी का हुआ सफल ऑपरेशन

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News