मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

अवैध ओर कच्ची कालोनियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर दिया जिलाधिकारी ओर आयुक्त को ज्ञापन

मेरठ- मानवाधिकार एवं पर्यावरण सुरक्षा संगठन समाज हित में विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर कार्यरत है संगठन की अध्यक्ष आरती मलिक ने जिलाधिकारी मेरठ एवं मंडल आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ को कच्ची कॉलोनियों एवं अवैध निर्माण के संबंध में ज्ञापन दिया क्योंकि पल्लवपुरम जिला मेरठ में अवैध निर्माण एवं कच्ची कॉलोनियों की बाढ़ सी आ गई है इसी बाढ़ के चलते अवैध निर्माण करने वाले भू माफियाओं द्वारा एमडीए मानको को ताक पर रखकर पल्लवपुरम फेज 2 डिवाइडर रोड पर R 33,R 35 एवं R 36 आवासीय भूखंड पर दुकानों का निर्माण कार्य किया गया है यह भू माफिया भूतल पर दुकाने बनाकर मुंह मांगे दामो पर भोले भाले आम लोगों को बेचकर प्रदेश सरकार को नक्शा स्वीकृत न होने के कारण राजस्व की हानि पहुंचा रहे हैं और पल्लवपुरम फेस 2 नामक कॉलोनी उदय सिटी के अंदर उदय विहार के नाम से कच्ची कॉलोनी काटी जा रही है जिसमें अवैध निर्माण का कार्य प्रगति पर है ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार को प्रतिमाह लाखों रुपए के राजस्व की हानि नक्शा स्वीकृत ना होने के कारण हो रही है यह भू माफिया एमडीए में अपनी ऊंची पहुंच का दावा कर निर्माण कार्य बेरोकटोक पूरा होने के दावे करते हैं प्रदेश सरकार को प्रतिमाह हो रहे नुकसान को ध्यान में रखते हुए इन भू माफियाओं पर लगाम लगाना अति आवश्यक है अवैध निर्माण एवं कच्ची कॉलोनियों का कार्य करने वाले भू माफिया विधायक, मंत्री एवं मुख्यमंत्री तक अपनी जान-पहचान बताते हैं दो महीने से निरंतर अवैध कलाइयों एवं निर्माणों की शिकायत आरती मलिक द्वारा की जा रही है परंतु मेरठ विकास प्राधिकरण के कुछ अधिकारी इन सब शिकायतों को नजरअंदाज करते हुए भू माफियाओं का सहयोग करते हैं जिसके चलते निर्माण कार्य प्रगति पर है इस मौके पर जितेंद्र मलिक इंद्रपाल सिंह पूनिया विकास चौधरी जावेद यशवीर चौधरी पुष्पेंद्र डीके सिद्धू आदि संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

सार्वजनिक स्थानो पर / सडक के किनारे गाडियों में बैठकर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध मेरठ पुलिस की बडी कार्यवाही।

ट्रेनिंग पूरी कर लौटे मृतक आश्रित होम गार्डों ने किया पंडित सुनील भराला का भव्य स्वागत व किया हृदय से आभार व्यक्त

Mrtdarpan@gmail.com

उ0प्र0 प्रगति पथ पर अग्रसर, प्रदेश के विकास के लिए बुनियादी ढ़ाचे का विकास आवष्यक- मुख्यमंत्री उ0प्र0

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News