मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

ट्रेनिंग पूरी कर लौटे मृतक आश्रित होम गार्डों ने किया पंडित सुनील भराला का भव्य स्वागत व किया हृदय से आभार व्यक्त

 

मेरठ। उत्तरप्रदेश के जनपद मेरठ के पल्लवपुरम स्तिथ कैम्प कार्यालय पर आज उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया , आपको बता दे के राज्यमंत्री सुनील भराला के प्रयास से होमगार्ड मृतक आश्रितों को न्याय मिला जिसमें कई सालों से मृतक आश्रित कोटे से लंबित पड़े पदों को भर कर उनके परिवार जनों की जीवन चलाने में मदद मिली जिसमे सुनील भराला द्वारा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आदेश कराकर मृतक आश्रित होमगार्डों को नियुक्ति पत्र प्रदान कराया जिसके बाद आज मेरठ जनपद के 10 मृतक आश्रित होमगार्ड आज अपनी ट्रेनिंग पूरी कर उत्साहित होकर आए और सभी जवानों ने राज्य मंत्री सुनील भराला का भव्य स्वागत किया ।

वही पंडित सुनील भराला ने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार सभी वर्गों की चिंता करती है, बारीकी से देखते हुए एक श्रमिक के रूप में ही है श्रमिक की चिंता करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी थी इनके विषय को लेकर प्रमुख सचिव तथा मुख्यमंत्री जी से वार्ता कर उत्तर प्रदेश होमगार्ड के मृतक आश्रितों को हक दिलाने का कार्य किया है हमने साथ में यह भी मांग उठाई है के होमगार्ड के जवान को नियमित वेतन के आधार पर उसके वेतन में भी वृद्धि होनी चाहिए क्योंकि जो हमारा पुलिस का जवान जितना कार्य करता है इतना कार्य हमारा होमगार्ड का जवान भी करता है इस पर भी माननीय मुख्यमंत्री ने मंत्री श्री चेतन चौहान जी जो आज हमारे बीच में नहीं है चेतन चौहान जी ने आश्वासन दिया था कि हम होमगार्ड के लिए जल्द ही कुछ योजना बनाएंगे और उसको प्रिया नमन करेंगे श्री भराला ने यह भी बताया हमारी सरकार हर वर्ग की चिंता करने वाली सरकार है ऐसे वर्ग को भी आड़े हाथों लिया के जो सरकार को बदनाम करने की साजिश रचने में लगे हैं उनके चेहरे पर से जल्दी ही पर्दा उठेगा ,जनता में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रति आज सहानुभूति है क्योंकि योगी आदित्यनाथ जी जनता की सेवा में रात दिन लगे हुए हैं उसका उदाहरण उत्तर प्रदेश के 3600000 श्रमिक जो प्रवासी श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने का काम किया था इसके लिए भी उन्होंने आभार व्यक्त किया और सभी को धन्यवाद दिया।इस दौरान होमगार्ड सतबीर सिंह द्वारा मृतकआश्रित होमगार्ड के परिवारों से मुख्य रूप से जयप्रकाश शर्मा ,ओमप्रकाश प्रधान ,ज्ञानेंद्र ,दीपक , सौरव शर्मा ,विजय कुमार ,रवि शर्मा ,मनीष चौधरी आदि ने ढोल नगाड़ो बजाकर व शॉल ,माला पहनाकर स्वागत किया।

Related posts

भूमाफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

उन्मुक्त भारत के तत्वाधान में निर्धन बच्चों हेतु निःशुल्क हेयर कटिंग कैम्प का हुआ शुभारंभ

2 जनवरी को प्रधानमंत्री मेरठ में करेंगे खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास

Mrtdarpan@gmail.com
Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News