मेरठ-विनायक विद्यापीठ महाविद्यालय के विज्ञान विभाग के बीएससी जीवविज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, सूक्ष्म जैविकी के स्नातक व परास्नातक छात्र – छात्राओं को सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया गया। जहां कीट विज्ञान विभाग के प्रोफेसर दिग्विजय सिंह ने समस्त छात्र छात्राओं को मतस्य पालन और उससे जुड़े कई विभिन्न प्रक्रमों के बारे में विस्तार से समझाया। साथ ही साथ प्रोफेसर सिंह ने यह भी बताया कि आप मतस्य पालन द्वारा किस तरह अपने व्यवसाय की शुरुआत करके आय के स्त्रोत बना सकते हैँ। इस व्यवसाय के माध्यम से देश के किसानों को भी लाभान्वित किया जा सकता है। छात्र छात्राओं ने मुर्गी पालन और इसके व्यवसाय के बारे में भी जाना। प्रोफेसर ने बताया की कड़कनाथ जो कि मुर्गे की एक प्रजाति है जो केवल मध्य प्रदेश में पाई जाती है और मुर्गी पालन में इस प्रजाति का व्यवसाय आय में वृद्धि करता है। संस्थान के अकेडमिक कोऑर्डिनेटर डॉ विनीत कुमार ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के साथ साथ छात्रों में उद्यमिता के गुण का विकास करना रहा। इस दौरान विभागाध्यक्ष प्रियंका यादव, डॉ कपिल कुमार व मो. अम्मार मौजूद रहे।