मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

इन्फ्लुएंस ऑफ़ कंप्यूटर एडिड डिजाइनिंग ऑन मैकेनिकल मॉडलिंग एंड एनालिसिस” के विषय पर वेबनार का आयोजन

मेरठ- शोभित विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने एक दिवसीय वेबिनार ” इन्फ्लुएंस ऑफ़ कंप्यूटर एडिड डिजाइनिंग ऑन मैकेनिकल मॉडलिंग एंड एनालिसिस” के विषय पर आयोजित कराया | इस वेबिनार में शोभित विश्वविद्यालय के मेधावी छात्रों के अलावा विभिन्न कॉर्पोरेट और शिक्षण संस्थानों से प्रतिभागी उपस्थित रहे | कार्यक्रम का सफलता पूर्वक सञ्चालन मैकेनिकल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर रमन गहलौत ने किया | कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजकिशोर सिंह के स्वागत शब्दों द्वारा हुई | प्रोफेसर राजकिशोर ने छात्रों को सफलता का मूलमंत्र समझाया | तत्पश्चात विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय माननीय प्रोफेसर डॉक्टर अमर प्रकाश गर्ग ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों का अपने आर्शीवचनों द्वारा अनुग्रहित किया एवम छात्रों के उज्जवल भविष्य के प्रति मार्गदर्शन कर उत्साहवर्धन किया | उन्होंने कंप्यूटर एडिड डिजाइनिंग का महत्त्व समझाते हुए ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया | वेबिनार के मुख्य भाग में मैकेनिकल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर जितेंद्र जादौन ने मेनुअल प्रोटोटीपिंग और डिजिटल प्रोटोटीपिंग का अंतर समझाया, उन्होंने बताया की कैसे डिजिटल प्रोटोटीपिंग में पैसा और समय दोनों बचाये जाते हैं | कंप्यूटर के इस्तेमाल से होने वाले कई फायदों को समझते हुए उन्होंने बताया की आज लगभग हर कार्य में कंप्यूटर एडिड डिजाइनिंग अपना असर छोड़ रहा है | इसके बाद जितेंद्र जादौन ने सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हुए केंटिलीवर बीम का मॉडल बनाकर एनालिसिस करना सिखाया | उन्होंने डिजिटल प्रोटोटाइप के फायदे भी सॉफ्टवेयर के द्वारा दिखाए | प्रयोगात्मक विश्लेषण के बाद छात्रों ने अपने कई प्रश्न पूछे जिनका जवाब जितेंद्र जादौन के दिया | वेबिनार का समापन इंजीनियरिंग के डीन डॉक्टर शशि कुमार सिंह ने सभी का धन्यवाद देकर किया | वेबिनार के दौरान प्रोफेसर राजेश पांडेय, डॉक्टर जयंता महतो, डॉक्टर गणेश भरद्वाज, अविनव पाठक, अभिषेक डबास, आदि उपस्थित रहे |

Related posts

ब्लाॅको, मंडियो आदि स्थानों पर होगा प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण-के0 बालाजी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नारीशक्ति समारोह का आयोजन

एमआईईटी का आईसीटीई द्वारा आइडिया लैब स्थापित करने के लिए चयन

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News