मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार

मेरठ-वाहन चैकिंग के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नौचन्दी मय एसएसआई वरूण कुमार मय हमराहीयान के बिजलीघर नौचन्दी ग्राउण्ड के पास चैकिंग कर रहे थे , तभी दो व्यक्ति तेजी के साथ आते हुये दिखाई दिये। रोकने का प्रयास किया नही रूके व दोनो व्यक्तियों का पीछा करते हुये आरटी सैट पर उच्चाधिकारीगण को सूचना दी गयी । पीछा करते हुये पटेल मण्डप के पास पहुंचे तो दोनो व्यक्तियों ने पुलिस वालो पर फायर किया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया व दूसरा मौके का फायदा उठाकर भाग गया। एक अभियुक्त को पुलिस मुठभेड में एक मोटर साईकल अपाचे रंग काला नं0-UP-15-BR-449 मय एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस व चार जिन्दा कारतूस 315 बोर के पटेल मण्डप नौचन्दी ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया है । उक्त अभियुक्त थाना हाजा के मु0अ0सं0-72/2020 धारा-379 भादवि में वांछित है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- अय्याज उर्फ मामा पुत्र हनीफ निवासी लालकुर्ती थाना लालकुर्ती, जनपद मेरठ।

बरामदगी का विवरणः-
1-01 तमंचे 315 बोर मय 01 खोखा व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
2-01 मोटर साईकिल अपाचे रंग काला नं0 यूपी 15बीआर0446,

आपराधिक इतिहासः- 13 मुकदमे

Related posts

अपह्रत बच्चे को 24 घण्टे में किया बरामद,आरोपी बुआ गिरफ्तार

जिलाधिकारी ने कोरोना महामारी के नियंत्रण के संबंध में की बैठकें

जनप्रतिनिधियों ने शहीद के परिजनों को 50 लाख की सहायता का चैक सौंपा

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News