मेरठ- विगत सप्ताह सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अरुणाचल प्रदेश में दिवंगत जवान मनोज सिसोदिया के परिवारजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पचास लाख रूपये की आर्थिक सहायता का चैक मंगलवार को भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के साथ अपर जिलाधिकारी नगर अजय तिवारी आदि ने सौंपा। इस अवसर पर संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष नीरज मित्तल आदि के साथ अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।