आमजन को माॅस्क का उपयोग करने, सोषल डिस्टेनसिंग का पालन करने व नियमित अंतराल पर हाथ धोने के लिए करें प्रेरित-जिलाधिकारी
मेरठ -जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज कोरोना महामारी के नियंत्रण के संबंध में अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक करते हुये कहा कि आमजन को माॅस्क का उपयोग करने, सोषल डिस्टेनसिंग का पालन करने व नियमित अंतराल पर हाथ धोने या सैनेटाईजर का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाये। वहीं उन्होने एलएलआरएम मेडिकल कालेज में प्रधानाचार्य, मेडिकल कालेज के साथ बैठक कर कहा कि जो भी कोरोना पाजिटीव मरीज मिलता है उसका कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग ठीक प्रकार से कराया जाये।
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कहा कि कोरोना के नियंत्रण के लिए सावधानी व सतर्कता बनाये रखना अत्यंत आवष्यक है। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए आमजन का सहयोग अपेक्षित है। वहीं मेडिकल कालेज में उन्होने कहा कि मरीजो को अच्छा उपचार समय से उपलब्ध हो यह अति आवष्यक हैं। उन्होने मरीजो को अच्छा भोजन, वातावरण देने के लिए कहा तथा कहा कि परिवार के सदस्यों की तरह उनकी सेवा की जाये।
इस अवसर पर कैम्प कार्यालय में विभिन्न अधिकारीगण तथा मेडिकल कालेज में डा0 ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।