मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार

मेरठ-वाहन चैकिंग के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नौचन्दी मय एसएसआई वरूण कुमार मय हमराहीयान के बिजलीघर नौचन्दी ग्राउण्ड के पास चैकिंग कर रहे थे , तभी दो व्यक्ति तेजी के साथ आते हुये दिखाई दिये। रोकने का प्रयास किया नही रूके व दोनो व्यक्तियों का पीछा करते हुये आरटी सैट पर उच्चाधिकारीगण को सूचना दी गयी । पीछा करते हुये पटेल मण्डप के पास पहुंचे तो दोनो व्यक्तियों ने पुलिस वालो पर फायर किया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया व दूसरा मौके का फायदा उठाकर भाग गया। एक अभियुक्त को पुलिस मुठभेड में एक मोटर साईकल अपाचे रंग काला नं0-UP-15-BR-449 मय एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस व चार जिन्दा कारतूस 315 बोर के पटेल मण्डप नौचन्दी ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया है । उक्त अभियुक्त थाना हाजा के मु0अ0सं0-72/2020 धारा-379 भादवि में वांछित है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- अय्याज उर्फ मामा पुत्र हनीफ निवासी लालकुर्ती थाना लालकुर्ती, जनपद मेरठ।

बरामदगी का विवरणः-
1-01 तमंचे 315 बोर मय 01 खोखा व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
2-01 मोटर साईकिल अपाचे रंग काला नं0 यूपी 15बीआर0446,

आपराधिक इतिहासः- 13 मुकदमे

Related posts

भारतीय योग संस्थान ने मनाया वसंतोत्सव एवम 72वा गणतंत्र दिवस

डा.विवेक संस्कृति को पंजाब में किया जाएगा सम्मानित

सुभारती विश्वविद्यालय को मिला शैक्षिक उत्कृष्टता का सम्मान

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News