मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड कैंप का हुआ समापन

 

विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम में चल रहे बी० एड० द्वितीय वर्ष के तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड कैंप का आज समापन हुआ । इस कैंप की थीम वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट थीl समापन समारोह में मुख्य अतिथि ब्रह्मपाल सिंह बालियान एवं विशिष्ठ अतिथि रिटायर्ड सीओ टीआर शर्मा  रहे जिन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी देते हुवे कार्यक्रम की शुरुआत की l कार्यक्रम में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाईड के कैप संचालक मनोज सिंधी ने विद्यार्थियों को ध्वज बांधना, गांठ लगाना, दीक्षा संस्कार, टेंट बांधना, प्राथमिक चिकित्सा, एस्टेचर, आपातकालीन स्थिति में जान और माल़ की सुरक्षा करना, फूड प्लाजा की व्यवस्था करना आदि का प्रशिक्षण दिया उन्होंने विद्यार्थियों की 10 टोलियां बनवाई जिनमें नाम पैंथर, कमल, रोज, पीकॉक, मणिकर्णिका, नाना साहिब, टाइगर, अभिमन्यु, बाज एवं अहरावत थे l इन टोलियों ने उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों की संस्कृति को दर्शाते हुए अपने-अपने टेंट का निर्माण किया और उनकी साज सज्जा के साथ वहां की खासियत दिखाई l इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नाटक, गायन, भाषण एवं नृत्य की मनमोहक सांस्कृतिक की भी प्रस्तुतियां दीl जिसके बाद विद्यार्थियों ने खाना खजाना कार्यक्रम शुरू किया जिसमें विद्यार्थियो ने अलग-अलग जिलों से जो भी खाना ज्यादा चर्चित रहता है उसको बनाया और दर्शाया l मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली डोली को पुरस्कार देकर सम्मानित किया l मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम ही हमारे व्यक्तित्व में साहस दया सेवा आदि मूल्यों को समाहित करते हैं वही विशिष्ठ अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपने दैनिक जीवन में भी स्काउट गाइड नियमों का पालन करना चाहिए l
आज के इस समापन समारोह में मुख्य रूप से माधुरी मिश्रा, मिश्रा माधुरी डांस क्लासेस, ममता शर्मा, प्राचार्या, संजय पब्लिक स्कूल, किरण पाल, प्रिंसिपल, आर आर पी डी स्कूल, सुधा, प्रिंसिपल, दीक्षा इंटर कॉलेज, संदीप शर्मा, प्रिंसिपल, रामकिशन कॉलेज, सौरभ तोमर, टीचर, रामकिशन कॉलेज एवं अरविंद चौधरी, टीचर, महर्षि दयानंद कॉलेज एवं विनायक विद्यापीठ संस्थान के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।
इस कैंप का संयोजन बी एड विभागाध्यक्ष एकता सिंधु एवं सहायक प्रोफेसर सारिका गौतम ने द्वारा किया गया l

Related posts

जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया सरस दीपावली मेला-2020 का शुभारम्भ

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने सिवाया टोल प्लाजा पर दिया धरना

फास्टैग की अब नहीं बढ़ेगी डेडलाइन

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News