मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

रक्तदान का महत्व कन्यादान एवं मतदान से भी ज्यादा-डा0 सुधीर गिरि

-वेंक्टेश्वरा इन्स्टीटयूट ऑफ मैडिकल सांइन्सेस एवं वी0जी0आई मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में “वृहद्व रक्तदान शिविर“

 

-212 लोगों ने रक्तदान करने के बाद संस्थान परिसर में रैली निकालकर लोगों को रक्तदान के लिए किया प्रेरित।

मेरठ।  दिल्ली-रूडकी बाईपास स्थित वैंक्टेश्वरा संस्थान में एक “वृहद्व रक्तदान शिविर“ का आयोजन किया गया, जिसमे सॅस्थान के छात्र-छात्राओं, स्टॉफ के अलावा आम नागरिकों के साथ यू0पूी0 पुलिस के दो दर्जन से अधिक जवानों ने रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने की शपथ ली। रक्तदान के बाद सभी ने सॅस्थान परिसर में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
वैंक्टेश्वरा संस्थान के रक्तकोष परिसर में आयोजित “वैंक्टेश्वरा रक्तदान शिविर“ का शुभारम्भ वैंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डा0 एन0 के0 कालिया, सी0ई0ओ0 डा0 अरशद इकबाल, आदि ने फीता काट कर किया।
अपने सम्बोधन मे समूह चेयरमैन डा0 सुधीर गिरि ने कहा कि रक्तदान किसी पीडित को जीवनदान देता है इसलिए इसका महत्व मतदान एवं कन्यादान या किसी भी दूसरे दान से बढकर है। खुद रक्तदान करने के साथ-साथ हमे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिये।
“प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी ने कहा कि विश्व स्वास्थय संगठन ( डब्लयू0 एच0 ओ0) की रिपोर्ट के मुताबिक अकेले भारतवर्ष में अगर मात्र बीस प्रतिशत लोग नियमित रूप से रक्तदान करे तो सडक दुर्घटनाओं एवं अन्य हादसों से होने वाली लाखों मौतों को प्रतिवर्ष रोका जा सकता है, वैक्टेश्वरा संस्थान पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करने के लिए लगातार अभिायान चहा रहा है।
“वैंक्टेश्वरा रक्तदान शिविर“ पर आयोजि कार्यक्रम को डीन ब्रिगेडियर सतीश अग्रवाल एवं मैडिकल सुप्रीटैन्डैन्ट डा0 एन0के0 कालिया ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर कुलसचिव पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डा प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एकेडमिक डा0 राकेश यादव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, डा0 संजय तिवारी, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, एस0एस0 बघेल, डा0 दिव्याश, फरहीन जहान, दीपक कुमार वर्मा, संजीव, नीरज गिरि, अनुज चौघरी, विश्वास त्यागी, अभिषेक हुडडा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

एसएसपी ने 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी किये स्थानांतरित

आयुक्त ने की स्मार्ट सिटी, सेफ सिटी सहित महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बी एस सी तृतीय वर्ष की छात्रा शोभा यादव रहीं

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News