मेरठ- कृषि कानूनों के विरोध में देश भर में चल रहे किसानों के आंदोलन में बुधवार को 6 महीने पूरे हो गए इस दौरान किसान नेताओं के आवाहन पर मेरठ में किसानों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सिवाया टोल प्लाजा पर धरना दिया इसी के साथ काले झंडे दिखाते हुए सरकार की नीतियों का विरोध किया कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन को भी आज 6 महीने पूरे हो गए जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन सहित अन्य किसान संगठनों ने आज देश के सभी किसानों ने अपने-अपने क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया था जिसके चलते किसान नेताओं के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने NH-58 स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर धरना देते हुए जमकर हंगामा किया किसानों ने काले झंडे लहराते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार को हट धर्मी बताया किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि कोरोना की महामारी में गांव में इलाज के अभाव में हजारों किसानों की मौत हो गई है मगर सरकार के दबाव में कोई प्रशासनिक अधिकारी यहां तक कि जनप्रतिनिधि भी मुंह खोलने को तैयार नहीं है उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक किसान विरोधी तीनों कृषि बिल वापस नहीं लिए जाएंगे तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।