मेरठ कासमपुर स्थित भाजपा महानगर कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार सोदे के कार्यालय पर बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता कासमपुर व्यापार संघ के अध्यक्ष सुरेश लोधी ने की तथा संचालन भाजपा नेता संजीव मंगवाना ने किया संचालन में जिसमें कासमपुर वासियों के लिए आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला मेरठ से कासमपुर में गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए शिविर लगवाने की मांग की गई भाजपा नेता संजीव मंगवाना ने बताया कासमपुर में गरीब लोग बाहुल्य संख्या में निवास करते हैं जो बीमारी के कारण अपना उपचार कराने में असमर्थ है जिनका अभी तक गोल्डन कार्ड नहीं बन पाया है कासमपुर वासी बीमारियों से ग्रस्त और आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण भिन्न भिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहे हैं मांग करने वालों में राजकुमार सोदे ,राजीव कातिया, सुरेश लोधी ,संजीव मंगवाना, आकाश चौहान, प्रदीप सागर, दीपक, रवि ,पिंटू सिंह ,हंसराज गुंजन, ललित लाखवान ,श्यामसुंदर गोयल ,मोहनलाल कर्दम, रोहित ठाकुर ,पवन गुप्ता, विजय बाल्मीकि, गोविंद सोदे, विनोद आदि उपस्थित रहे