मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

हर्षोल्लास से मनाया भारतीय योग संस्थान का 55 वां स्थापना दिवस 

 

आज के इस तनावपूर्ण वातावरण में शासन तथा प्रशासन के निर्देशों और आदेशों का पूर्णतया अनुपालन करते हुए भारतीय योग संस्थान का 55 वा स्थापना दिवस सभी पदाधिकारियों और साधकों द्वारा मेरठ के अनेक केंद्रों पर मनाया गया ।

लायन पोली कृषि फार्म, खिर्वा रोड,दिगम्बर जैन कन्या इंटर कालेज सदर तथा पल्लवपुरम केंद्रों पर उचित दूरी का ध्यान रखते हुए यह पर्व मनाया गया ।

मांगेराम, प्रधानाचार्य, सरस्वती शिशु मंदिर, सरधना रोड,  रविन्द्र सिंह चौहान, प्रांतीय मंत्री तथा जयभगवान मित्तल क्रमश उपरोक्त केंद्रों पर मुख्य अतिथि के रूप में उपास्थि रहे।

केंद्र प्रमुखों एवम अन्य पदाधिकारियों एवम शिक्षकों ने आसान, ध्यान और प्राणायाम कराये ।

सुनील राघव, जितेंद्र कुमार, के पी मालिक, मनोज कुमार वर्मा, महेश अग्रवाल, श्याम कुमार, विपिन चौहान, मास्टर विजयपाल, ओमबीर मलिक, पदमा पखरियाल, शोभा गुसाईं, नीलम वर्मा, रश्मि जैन, मुन्नी तोमर, नीतू सिंह, श्याम कुमार वर्मा और विभिन्न केन्दों पर साधक-साधिकाएं एवम पदाधिकारिगण उपस्थित रहे ।

सभी साधक साधिकाओं से अनुरोध किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशहित में घोषित कोविड से बचाव तथा उससे संबंधित शासन व प्रशासन द्वारा समय समय पर दिए गए सभी दिशा निर्देशों का सदैव पालन किया जाए और घर पर रहकर भी योगासन और प्राणायाम आदि करते हुए मानव मात्र के सुखी और स्वस्थ जीवन की कामना की जाये।

इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान के संस्थापक स्व श्री प्रकाशलाल एवम माँ सरस्वती के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया और सभी पदाधिकारियों और साधकों को शुभकामनाये दी गई ।

 

Related posts

रीता मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में किया गया ध्वजारोहण

क्यूआर कोड की मदद से डोर टू डोर होगा कूड़ा कलेक्शन

Ankit Gupta

गैंगस्टर एक्ट में वांछित शमीम बंजारा की सम्पत्ति की हुई कुर्की की कार्यवाही

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News