मेरठ- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मेरठ महानगर अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी मेरठ को दिया।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मेरठ महानगर अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने दिए गए ज्ञापन में कहा पेट्रोलियम उत्पादों डीजल पेट्रोल रसोई गैस को जीएसटी के दायरे में लाया जाए जिससे देश की आम जनता एवं उद्योग व्यापार को महंगाई एवं कच्चे माल की कीमतों में राहत मिल सके क्योंकि जीएसटी की अधिकतम दर 28% है पेट्रोलियम उत्पादों को 28% के दायरे में लाने से कम से कम 25% का अंतर इनकी कीमतों में आ जाएगा जिससे महंगाई भी घटेगी कच्चे माल की कीमत घटेगी और भाड़ा भी घटेगाऔर आम जनता को राहत भी मिलेगी जीएसटी मैं ई वे बिल की सीमा 1 दिन में 200 किलोमीटर कर दी गई है जो कि व्यवहारिक नहीं है इसको पूर्व की भांति 100 किलोमीटर किया जाए साथ ही जीएसटी पर किसी भी तकनीकी तुष्टि के कारण कोई अर्थदंड या जुर्माना आरोपित ना किया जाए जीएसटी विभाग स्वयं 1000 संशोधन लगभग जीएसटी के लागू होने से अब तक कर चुका है यदि व्यापारी द्वारा कोई भूल बस तुष्टि हो जाती है तो इसके ऊपर पेनल्टी आरोपित करना उचित नहीं है जीएसटी आर- 1 जीएसटीआर- 2 में यदि किसी कारण से असमानता हो जाती है तो उस तुष्टि के सुधार की गुंजाइश रखी जाए व्यापारी को अपनी बात कहने का अवसर दिया जाए साथ ही साथ वस्तु एवं सेवा कर जो अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और व्यापारी का उत्पीड़न करते हैं उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए इन सभी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया ।
ज्ञापन देने वालों में मेरठ महानगर अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता, महामंत्री हर्ष बंसल, कोषाध्यक्ष कपिल गर्ग, शलभ गर्ग ,मुकेश कुमार ,विदित राणा ,पुनीत बंसल ,अश्विनी बंसल, नवनीत गुप्ता, मेरठ ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष कीर्ति भूषण शर्मा, महामंत्री गजेंद्र बैसला, कोषाध्यक्ष वरुण छनेजा, प्रभात गुप्ता, राहुल शर्मा, मनीष सहगल, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद इकरामुद्दीन, परविंदर, त्रिलोक सिंह, पवन लोधी, सचिन चौधरी, आकाश चौधरी नरेंद्र अमन मेहताब अली जी मारूफ चौहान शिव अग्रवाल आदि व्यापारी नेता उपस्थित रहे ।