मेरठ-महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के इरादे से आज क्युब हाईवे वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा की ओर से मटौर गांव में निशुल्क सिलाई सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि एआरटीओ श्वेता वर्मा व टोल महाप्रबंधक वैभव शर्मा ने किया कार्यक्रम का संचालन मनिंदर विहान ने किया इस दौरान सीनियर मैनेजर प्रदीप चौधरी ने बताया कि मटौर गांव में महिलाओं और बच्चियों के लिए निशुल्क सिलाई सेंटर का खुलना एक अच्छा संदेश है ।
जिसमें गांव की महिलाएं सिलाई करना सीखेगी और सीख कर अपना स्वरोजगार कर सकती है सभी के लिए निशुल्क सीखने की व्यवस्था टोल प्लाजा की ओर से की जा रही है महाप्रबंधक वैभव शर्मा ने बताया कि मटौर से पहले भी सिवाया, सकौती,सरधना मैं निशुल्क सिलाई सेंटर खोला गया और इन सभी गांव में 1000 महिलाओं ने सिलाई सेंट्रल में जाकर सिलाई करना सीखा और स्वरोजगार अपनाया है जिससे परिवार को एक ऊर्जा सहायता मिलती है और यह कदम महिला सशक्तिकरण की ओर आगे बढ़ते हैं मटौर सिलाई सेंटर अध्यापिका अनीता चौहान रहेगी ।
इस दौरान साथ रहे कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी उपाध्यक्ष शिबाशीष साहू,सिनियर मैनेजर प्रदीप चौधरी, प्रधानाचार्य नीरा तोमर, वेद इंटरनेशनल स्कूल चेयरमैन अजीत चौधरी, सिविल प्रबंधक बृजेश सिंह, सुनील शर्मा, मनिंदर विहान भराला, गजेंद्र चौहान,अश्विनी चौहान,राणा प्रताप सिंह, अनुज सोम, आलोक पांडे,जूही आर्य,शांति, नित्या, सुदेश प्रधान, विजेंद्र चौहान, सत्ते प्रधान मौजूद रहे।