मेरठ- भारत तिब्बत सहयोग मंच मेरठ द्वारा पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को शहीद हुए सैनिकों के लिए आज सायं 6:30 बजे पीवीएस मॉल पर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम किया। कार्यकर्ताओं ने दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी ।इस अवसर पर भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देंने के लिये सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे । इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष डॉ संदीप चौधरी ने कहा कि देश के इन वीर सपूतों को भारत तिब्बत सहयोग मंच के सभी सदस्य श्रद्धांजलि देते हैं और आशा करते हैं कि भविष्य में ऐसी कोई अन्य घटना देश के सैनिकों के साथ ना घटित हो । श्रद्धांजलि देने वालो में मुख्यरूप से प्रांत महामंत्री कपिल त्यागी, नीरज करन सिंह ,जिला अध्यक्ष अवनीश त्यागी, जिला महामंत्री कमलजीत सिंह, प्रांत प्रचार प्रमुख गोपाल सूदन, नीरज त्यागी, शिवम प्रताप सिंह, पवन त्यागी, हिमांशु, विक्रांत त्यागी, चिराग अग्रवाल, पराग त्यागी, विकाश शर्मा, अमित शर्मा, सचिन गुप्ता आदि ।
previous post