दुनियाभर में सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शुमार भारत के बड़े उद्योगपति एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी के घर के समीप मिली संदिग्ध स्कार्पियो कार से एक धमकी भरा पत्र भी मिलने की सूचनाएं मिल रही हैं। सूत्रों की मानें तो, चिट्ठी में मुकेश अंबानी को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि, ”ये तो सिर्फ ट्रेलर है, मुकेश भैया, नीता भाभी, ये तो सिर्फ एक झलक है”।
चिट्ठी में धमकी देते हुए आगे लिखा गया है कि, अगली बार सामान, मकसद पूरा होकर ही वापस आएगा और इसका इंतजाम भी पूरा हो गया है। विस्फोटक भरी स्कार्पियो कार मिलने के बाद ATS सहित कई टीमें पड़ताल में जुटी हुई हैं। अब इस पत्र के मिलने के बाद किसी आतंकी साजिश की आशंका जताई जा रही है। जिसके बाद सुरक्षाबलों की सक्रियता और अधिक बढ़ा दी गई है।
पुलिस इस मामले की सघनता से जांच कर रही है। मुंबई क्राइम ब्रांच CCTV फुटेज को खंगाल रही है। मुंबई पुलिस के अनुसार, मामले में गामदेवी पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक़, वाहन के नंबर प्लेट पर जो पंजीकरण नंबर है, वह अंबानी की सुरक्षा में लगी एक SUV के समान ही है।
गौरतलब है कि, बीती शाम मुकेश अंबानी के घर के समीप एक संदिग्ध कार खड़ी दिखाई दी। जिसके बाद घर के सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस तत्काल डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता एवं एटीएस की टीम मौके पर पहुंच गई। बम डिटेक्शन एवं डिस्पोजल स्क्वायड ने गाड़ी का दरवाजा खोलकर जांच शुरू की, तो उसे गाड़ी में जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद हुईं।
मुकेश अंबानी के घर के समीप से विस्फोटक भरे संदिग्ध वाहन मिलने के बाद से पुलिस ने आसपास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। गाड़ी खड़ी करने वाले व्यक्ति की पहचान हेतु सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस जगह जगह नाकाबंदी करके चेकिंग कर रही है।