बागपत। विपुल जैन
जिला अस्पताल बागपत में चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य शुक्रवार को भी जारी रहा।यहां पर स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाई गई।
इस दौरान कोर एडरा इंडिया बागपत की बीएमसी मंजू शर्मा ने सेशन का निरीक्षण किया। एएनएम सोनिया ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 2 बजे तक 35 लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके लगाए गए। इस दौरान कोर एडरा इंडिया बागपत के बीएमसी सत्येंद्र शर्मा ने भी कोविड-19 की दूसरी डोज का टीकाकरण कराया। उन्हें एएनएम गीता ने टीका लगाया। बीएमसी मंजू शर्मा ने बताया कि दोनों एएनएम का कार्य काफी सराहनीय रहा।