मेरठ- संगिनी एकता मिलन क्लब ने आज ऑनलाइन ही मनाया बसन्त उत्सव जिसमे माँ सरस्वती वंदना के साथ ही पतंग बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी सदस्यों ने पतंग बनाई।
इस दौरान स्नेह बंसल,मंजू त्यागी,शैल कोठारी,उमा गर्ग,रीता,राजश्री,अरुणा सक्सेना,बबिता सोम,अनिता गुप्ता, मधु सिंघल,किरण आदि ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
ज्योत्सना गुज्जर, ममता मांगलिक व कृष्णा गर्ग ने सभी को बसन्त की शुभकामनाएं दी।